टैगोर नगर ग्राम की महापंचायत में मालती विश्वास को विधानसभा चुनाव लड़ाने का बजा बिगुल।

सितारगंज। 2017 में कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं मालती विश्वास को चुनाव लड़ाने के लिए क्षेत्र वासियों ने कमर कस ली है। लोगों ने टैगोर नगर में महापंचायत कर मालती विश्वास को चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है। इधर, मालती विश्वास ने कहा वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हाइकमान के आदेश के अनुसार ही अगला कदम उठाएंगी।

शक्तिफार्म निवासी मालती विश्वास जिला पंचायत सदस्य रहीं है। बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मालती विश्वास को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया था। हालांकि वह चुनाव हार गईं। 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। शक्तिफार्म के ग्राम टैगोरनगर के लोगों ने रविवार को महापंचायत कर मालती विश्वास को फिर से चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया। महापंचायत में जुटे लोगों का कहना है कि था कि दोबारा वह मालती विश्वास को चुनाव लड़ाने को तैयार हैं। इस बार सभी लोग मिलकर मालती विश्वास को चुनाव में विजयी बनाएंगे। शक्तिफार्म में महापंचायत के साथ ही क्षेत्र की सियासत गर्मा गई है।

इधर, मालती विश्वास का कहना है कि वह चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं। जैसा पार्टी हाईकमान का निर्देश होगा उसी के अनुसार काम करेंगी। इस मौके पर सितारगंज विधानसभा प्रभारी परिमल राय, राम मिस्त्री, रिपुसूदन, आनंद सरकार,बाबू दास,अजित शाह,नागर मंडल,राजेश विश्वास, भवा नंद मंडल,संजय मंडल,विजय मल्लिक बिहारी,चंद्र दास, कृष्णा हालदार,अजय गांधी,सुनील मंडल,सुमिन्द्र यादव,मुकेश रावत,सोमिन्द्र यादव,शशि बाला,संगीता मंडल, आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page