परिवर्तन रैली में कांग्रेस के दो गुटों में के बीच हुई धक्का-मुक्की।

रामनगर। पूरे प्रदेश में चल रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जब राम नगर पहुँची तो कांग्रेस के ही दो गुटों के कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गया और धक्का मुक्की इतनी बड़ी कि बीच बचाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बीच में आना पड़ा। प्रदेश में चल रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज तय समय से काफी देरी से रामनगर पहुंची। रामनगर विधानसभा में आगमन होते ही रामनगर की दापका पूल के पास कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया। साथ ही उसके बाद परिवर्तन रैली रणजीत रावत के समर्थकों के साथ रामनगर की ओर बड़ी। बता दें कि दूसरी ओर रामनगर के नए बाईपास पुल पर हरीश रावत के समर्थक कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने के लिए खड़े थे, वहीं जब परिवर्तन रैली रामनगर नए बाईपास पुल के पास पहुंची तो माहौल आक्रामक हो गया, रणजीत सिंह रावत और दूसरे गुटों के बीच आक्रामकता का माहौल बन गया, जिससे रैली में रैली के अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचता देख रणजीत सिंह रावत हो रही देरी के कारण नाराज रणजीत सिंह रावत वाहन से नीचे उतर कर आए तो बवाल और बढ़ गया। इस बीच दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई, इस बीच गणेश प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। वही जब परिवर्तन यात्रा अपने गंतव्य में पहुंची तो दोनों के समर्थक फिर भी मानने को तैयार नहीं थे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे बढ़कर सबको मंच से किया नीचे वही इसी बीच रणजीत सिंह रावत व हरीश रावत के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

धक्का मुक्की के विषय पर बोले हरीश रावत।

वही इन सब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा नहीं परिवर्तन की नदी बह रही है, यह अभूतपूर्व समा है जिसमें हल्द्वानी से हम 11:00 बजे चले हैं और यहां शाम 5:00 बजे पहुंचे हैं। वही दो गुटों में हुई धक्कामुक्की पर हरीश रावत ने कहा कि गुटों को हम गुटका बना देंगे, इमारत बना देंगे हरमीत हमारी मजबूत हमारी मजबूत रहेगी और बड़ी इमारत हम बनाएंगे. कोई गुटबाजी नहीं रहेगी।

धक्का मुक्की पर प्रीतम सिंह भी बोले।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दो गुटों में हुई धक्का-मुक्की पर कहा कि आप ताकत के साथ ऐसी यात्राओं में प्रतिभाग करने का काम करते हैं। और कई बार आक्रामक बन जाते हैं और अति उत्साहित हो जाते हैं और इस तरह के की छोटी मोटी हरकत हो जाती है। आप उसे अन्यथा ना लें।

You cannot copy content of this page