भारत को जानो प्रतियोगिता परीक्षा हुई सम्पन्न।

सितारगंज। भारत विकास परिषद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता की परीक्षा सितारगंज के 13 विद्यालयों में व अन्य क्षेत्रों के विद्यालयों में सम्पन्न कराई गई। जिसमें कुमाऊं की 20 शाखाओं से संबंधित 300 विद्यालयों के करीब 50000 हजार छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय वित्त मंत्री सचिव नरेश कंसल ने बताया कि रुद्रपुर, खटीमा, पंतनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, बागेश्वर, काठगोदाम, नैनीताल, किच्छा, काशीपुर, गदरपुर, रामनगर, टनकपुर, बनबसा, सितारगंज, पिथौरागढ़, केलाखेड़ा, शक्तिफार्म की शाखाओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता सभी केंद्रों पर एक साथ हुई। प्रतियोगिता कनिष्ठ कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से 12 के बच्चों के बीच हुई। सितारगंज के सभी विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का भाविप के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया जिसमें शाखा सचिव अमित गोयल,परीक्षा संयोजक मोहन कुमार,संरक्षक पवन वरसीवाल, शाखा कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल,अनन्त प्रकाश शुक्ला, शिवपाल चौहान,उमराव सिंह, राजू सिडाना आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page