सितारगंज। क्षेत्र में एक के बाद एक युवाओं द्वारा अवैध असलहों से हवाई फायरिंग के मामले सामने आरहे है। जिसमे एक मामला हाल ही में किसी युवक के जन्मदिन को मानते हुए उसके मित्रों का है ।जिनके द्वारा सड़को पर बुलेट गाड़िया लेकर गूमते हुए तेज आवाज में गाना चलते हुए अपने अपने अवैध असलहों से हवाई फायरिंग करने का सामने आया है। और कहा ये भी जा रहा है कि उन्हीं में से किसी दोस्त ने इस वीडियो को बनाकर अनजाने में अपने फेसबुक स्टेटस पर लगा दिया जहां से इस वीडियो का वायरल होना शुरू हो गया और फिर क्या था जब उस युवक के मित्रों को ये बात पता चली तो उसके द्वारा उस स्टेटस का रिमूव कर दिया गया लेकिन तब तक ये वीडियो वायरल हो चुकी थी ।हालांकि इस वीडियो को पीछे से बनाया गया है जिससे इस मामले में कौन कौन युवक शामिल हैं इस बात का अभी पता नही चल पाया है लेकिन एक बात साफ जाहिर होती है कि बेलगाम युवकों को पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नही रहा। जो कि आप खुद वीडीओ में देख सकते हैं। मामले में और अधिक जानकारी मिलते ही जन संवाद जल्द ही खुलासा करेगा इस मामले का।