सितारगंज। आज मेरे पिता का सपना पूरा हो गया, जो उन्होंने मुझे डॉक्टर बनाने का देखा था। एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाली रिफा पटौदी की आंखों में तीन माह पहले दुनिया से विदा हो चुके दिवंगत पिता इकशाद अहमद पटौदी को याद कर आंसू छलक गये।
नगर के वरिष्ठ व्यवसाई एवं कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय इकशाद पटौदी की बेटी रिफा पटौदी ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर पिता का सपना पूरा करने के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रिफा पटौदी अब अपनी सेवाएं देंगी, पटौदी ने बताया कि उन्हें डॉक्टर बनाने का सपना पिता ने देखा था। इसके लिए उनके पिता ने हर कदम पर उनका बढ़-चढ़कर साथ दिया। समाजसेवा से जुड़े रहने के कारण उनके पिता ने आमजन को भी बेटियों को शिक्षा के जरिये बुलंदियां छूने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा नगर के ग्रीनवुड स्कूल में हुई। इसके बाद उनका चयन एमबीबीएस के लिए हो गया। वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण की। डॉक्टर की डिग्री हाथ में आने के बाद रिफा पटौदी 3 माह पहले अपने पिता इकशाद अहमद पटौदी के खो जाने पर उन्हें याद कर भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि पिता के अरमानों को गरीब, मज़लूमों व बीमारों की चिकित्सा के माध्यम से सेवा कर पूरा किया जाएगा।