पर्यावरण की रक्षा से ही बच सकेगा कोरोना काल में देश। – जोशन

सितारगंज।।भारत विकास परिषद के संस्थापक डाक्टर सूरज प्रकाश जी की जयंती पर शाखा सितारगंज द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक “सेवा पखवाडा़” के अन्तर्गत आज श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में परिषद के पदाधिकारियों द्वारा फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये।परिषद के अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन वह प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश कंसल ने सभी से आहवान किया कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिये और उनकी रक्षा, सुरक्षा हेतु समय समय पर उसमें खाद पानी देकर उसे प्रकृति के अनुरुप हम सभी के स्वास्थ्य व स्वच्छ पर्यावरण के मकसद हेतु उस पेड़ का लालन पोषण करना चाहिये। जितना हम प्रकृति से प्यार करेंगे उतना ही मानवीय जीवन के लिऐ उपयोगी रहेगा। प्रान्तीय पर्यावरण व जल संरक्षण संयोजक महेश मित्तल ने कहा कि यह समय पेड़ पौधों के ज्यादा फलने फूलने वाला समय है हमें अपने जन्मदिन व बर्षगांठ पर भी एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेश कंसल, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल,अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन, संरक्षक पवन बडसीवाल,शीतल सिंघल, भीमसेन गर्ग आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page