छात्रसंघ ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल कुलपती को सौंपा ज्ञापन।

सितारगंज:-राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के छात्र छात्राओं ने छत्रसंघ सचिव देवेश कुमार के नेतृत्व में परीक्षा प्रभारी सत्यमित्र द्वारा कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को परीक्षाओं से पूर्व ऑफलाइन कक्षाएं संचालित कराने हेतु ज्ञापन सौंपा छात्र संघ सचिव देवेश कुमार और कॉलेज इकाई अध्यक्ष अमित बोरा ने बताया की सरकार द्वारा लगभग तीन महीने से लॉकडाउन लगाया गया है जिससे छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को लेकर काफी हद तक प्रभावित हुए हैं ऑनलाइन कक्षाएं महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही हैं परंतु ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ महाविद्यालय का प्रत्येक छात्र नहीं ले पा रहा है इसीलिए छात्र छात्राओं ने आज ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जब भी कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं कराई जाएंगी उससे पूर्व में कुछ दिनों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं भी संचालित कराई जाए जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का भविष्य बचाया जा सके ज्ञापन सौंपने वालों में छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार ,एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अमित बोरा , जगदीश चंद्र,जैकी, पारस भंडारी ,रंजीत ,विक्रांत तिवारी ,तुषार शर्मा ,मानसी जैसवाल, आंचल फर्त्याल,अक्षय बिस्वास आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page