सितारगंज। वन विभाग की टीम ने जेल कैम्प रोड तिराहे सिडकुल से तो तस्करों को गिरफ्तार कर एक कछुआ बरामद किया। टीम ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वन विभाग को सूचना मिली कि प्रणव वैद्य पुत्र हरगोविंद और अजय मंडल पुत्र महाराज मंडल निवासी गुरुग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो कछुआ लेकर खाएं जा रहे हैं। इस पर टीम ने सिडकुल तिराहे पर घेराबंदी कर बाइक संख्या यूके06 एटी 8830 पर सवार दोनों को रोक लिया। इनके कब्जे से एक जीवित कछुआ बरामद हुआ। दोनों ने कछुआ की तस्करी की बात स्वीकार कर ली। टीम में वैन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार डिमरी, धीरेंद्र पंत, वन दरोगा सुखवंत सिंह, सोनू कुमार, राजेन्द्र सिंह , राम चन्द्र निषाद, भूपाल सिंह आदि मौजूद रहे।