कवियत्री पुष्पा जोशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में पढ़ीं रचनाएं। अदभुद रहा संचालन भी।

सितारगंज। शक्तिफार्म की कवियित्री पुष्पा जोशी ‘प्राकाम्य’ ने बुलंदी जज़्बात-ए-कलम संस्था की ओर से आयोजित वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शिरकत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने काव्यपाठ के साथ इस कवि सम्मेलन काव्य महोत्सव में प्रत्येक दिन चौबीसों घंटे चलने वाले चार-चार घंटे के सेशन में दो सेशन का संचालन भी किया।

बुलंदी जज़्बात-ए-कलम संस्था के संस्थापक व इस विराट काव्य महोत्सव के आयोजक युवा कवि विवेक बादल “बाजपुरी” ने अपनी ‌संस्था बुलंदी जज़्बात-ए-कलम के माध्यम से 11 जुलाई से 20 जुलाई तक वर्चुअल काव्य महोत्सव में हिंदुस्तान सहित सऊदी अरब, कनाडा, जर्मनी, नेपाल, केलीफोर्निया, आबूधाबी, दोहा, क़तर, सिंगापुर, बेल्जियम आदि के 800 से अधिक दिग्गज कलमकारों ने काव्यपाठ किया। जिसका प्रसारण सीधा बुलंदी जज़्बात-ए-कलम संस्था के आफिसियल पेज , यूट्यूब चैनल व हिंदी टाइम्स टी. वी. चैनल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड में लगातार चला। 200 घंटे से अधिक चलने वाले इस कार्यक्रम को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा। जिसकी सहमति मिल गयी है। साहित्य जगत के इस अनोखे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 22 राज्यों से बुलंदी संस्था के प्रभारी व उनकी टीम लगतार प्रयत्नशील रही। इस मैराथन कवि सम्मेलन में नवोदित कलमकारों को भी अवसर दिया गया।

You cannot copy content of this page