सितारगंज। सितारगंज निकटवर्ती गांव के युवक द्वारा जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के विरोध में व अन्य समुदाय पर अप्पति जनक टिप्पणी कर ढेस पहुँचाहने वाला स्टेटस लगाना उस वक्त भारी पड़ गया जब उसे हिन्दू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उस स्टेटस को हटाने को कहा गया । लेकिन उसके द्वारा उनकी बात न मानकर उनसे धक्का मुक्की व अभद्रता की गई। फिर क्या था इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साए लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ लिखित में तहरीर दे दी जिसमे बताया गया कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला स्टेटस लगाया गया था जिसमे जनसंख्या नियंत्रण कानून की खिलाफत के साथ अन्य समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गयी थी जिसको उसे जब हटाने के लिए कहा गया तब युवक ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिस कारण उसे कोतवाली लाया गया है।