देश विरोधी नारे लगाने वाले को देश में रहने का अधिकार नहीं-सुब्रत।

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर डीएम व एसएसपी को समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गाया। जिसमे बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व आगरा में समाजवादी पार्टी की रैली के दौरान देश विरोधी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ शासन और प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि देश में एक उदाहरण व्याप्त हो जाये कि देश विरोधी नारे लगाने वाले को किस प्रकार से सजा दी जाती है।जिस प्रकार देश विरोधी नारे लगाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसका सबसे बड़ा कारण है कठोर कानून ना होना। इसलिये इस विषय मे कठोर कानून बना कर जांच पड़ताल द्वारा दोषयों को उम्रकैद की सजा दी जाए। जिससे कि आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति देश विरोधी नारे न लगा सके। प्रशासन से ज्ञापन द्वारा यह भी अनुरोध किया गया है कि समाजवादी पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता यदि देश विरोधी नारे लगाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
अपने ही देश में रहकर अपने ही देश के खिलाफ नारे लगाने वालों को संविधान में बदलाव करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। आजादी का मतलब यह नहीं कि देश की प्रभुता के ऊपर कोई भी अपराधी विचारधारा व्यक्त कर देश विरोधी नारे लगाएगा। देश में अब युवाओं के अंदर इस विषय को लेकर बहूत आक्रोश है अगर ऐसे लोगों को अंकुश नहीं लगा तो आने वाले समय में युवाओं को जिम्मेदारी अपने हाथ में लेना पड़ेगी जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन को माना जायेगा। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।। देश से बढ़कर किसी के लिए भी कुछ नहीं होना चाहिए।। देश विरोधी नारे लगाते हैं उनको देश से बाहर भेज देना चाहिए क्योंकि इन देश विरोधी लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन देने वालों में सुब्रत कुमार विश्वास दिव्यांशु मंडल प्रीतम सूरज हालदार गुरू चंद ढाली , विक्की विश्वास, रविंद्र सिंह, कार्तिक, रंजन दत्त, संजीव गायन, बिट्टू माझी, सूरज विश्वास, अमित विश्वास, आदि लोग थे।

You cannot copy content of this page