पूर्व प्रधान भवतोष आचार्य को दिल्ली नकली पुलिस ने कॉल कर दी धमकी । शक्तिफार्म चौकी में की मामले की शिकायत।

सितारगंज।। सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र में ग्राम अरविन्दनगर के पूर्व ग्राम प्रधान भावतोष आचार्य को नकली दिल्ली पुलिस द्वारा फोन पर धमकी देकर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। जिसमे भवतोष आचार्य ने शक्तिफार्म चौकी में तहरीर देकर मामले की जांच कर कर्यवाही करने की मांग की है। भवतोष आचार्य ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि दिनांक19 जून को उनके फोन पर किसी ने कॉल करके कहा कि मैं दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं और तुम्हारे द्वारा बैंक से धोखा धड़ी करने की शिकायत की गई है जिस पर मेरे द्वारा इस बात को मानने से इनकार कर दिया गया बाबजूद इसके 25 जून को मुझे फिर किसी ने कॉल करके कहा कि तुम्हारे खिलाफ कोर्ट में केश दर्ज है और मैं तुम्हे ट्रेस करके पुलिस भेज रहा हूं साथ ही बहुत उल्टा सीधा बोलकर मुझे बहुत धमकाया भी जा रहा है। भवतोष आचार्य ने तहरीर में कॉल करके धमकाने वालों का नम्बर बताकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि इन लोगों के कारण वो और उनके परिजन मानसिक रूप से परेशान भी हो गए हैं।

You cannot copy content of this page