मोदी मंत्रिमंडल से रमेश पोखरियाल निशंक की छुट्टी, जानें अब कौन होगा शिक्षा मंत्री।

नयी दिल्ली:- जहाँ एक तरफ केंद्रीय कैबिनेट में आज यानी बुधवार शाम को बड़ा बदलाव होना है। वहीं इससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल जारी है। एक ओर अब जहाँ कैबिनेट में नए चेहरों को मौका मिल रहा है, वहीं पुराने चेहरों की अब छुट्टी भी हो रही है। इसी क्रम में अब शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोखरियाल को खराब स्वास्थ्य के चलते हटाया गया है। क्योंकि कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से उनका कार्य भी प्रभावित हो रहा था।

अगर सूत्रों की मानी जाये तो उनकी जगह अजय भट्ट को अब मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शाम तक इनके नाम पर मुहर लगनी तय है।

-पोखरियाल के अलावा ये भी हटे-

इधर रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से भी उनका इस्तीफा मांगा गया है। साथ ही अब सूत्रों की मानें तो वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के कद को बढ़ाया जा सकता है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान अब उन्हें सौंपी जा सकती है।

You cannot copy content of this page