हैल्पिंग हैंड्स संस्था दिव्यांग को उपलब्ध कराएगी आय का साधन, किराने की दुकान खोलकर देगी

सितारगंज। हैल्पिंग हैंड्स सामाजिक संस्था एक दिव्यांग की मदद के लिए आगे आई है। बेसहारा दिव्यांग को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए संस्था ने किराने की की दुकान खोलकर देने का फैसला किया है। सितारगंज के ग्राम गोठा में रहने वाले युवा राजमंगल दिव्यांग हैं। इनके पास कोई आय का साधन नहीं है। इसकी जानकारी जब हैल्पिंग हैंड्स सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शान खान को हुई तो राजमंगल के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि राजमंगल दो वक्त रोटी भी मुश्किल से जुटा पाता है। इस पर शान खान ने संस्था के माध्यम से दिव्यांग को किराने की दुकान खोलकर देने का फैसला लिया। शान खान ने बताया कि संस्था जल्द ही दुकान खोलकर देगी। जिससे दिव्यांग को परेशानी नहो।

एथलीट विनोद मठपाल भी मदद के लिए आगे आए। 10 दिन तक करेंगे चैरिटी रन।

एथलीट विनोद मठपाल भी दिव्यांग की मदद के लिए आगे आये हैं। मठपाल ने बताया कि सात से 17 जुलाई तक एक चैरिटी रन कर रहा हूँ। इससे मिला धन दिव्यांग युवा राज मंगल को दिया जाएगा। मठपाल ने कहा कि हमारा ये प्रयास है की हम इस युवा को कोई रोजगार दे सके। मेरी आप सभी ये अनुरोध है कि आप सभी लोग इस कार्य मे आप लोगो से जितना हो सकता है सहयोग करे। निःस्वार्थ भाव से आप सभी का सहयोग ही हमारी सफलता है । इस कार्य मे सितारगंज की हैल्पिंग हैंड्स नामक संस्था अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रही है ।

You cannot copy content of this page