नानकमत्ता में बिजली कटौती की समस्या समाधान को मिले आप पार्टी जिला महामंत्री विशन दत्त जोशी।

नानकमत्ता। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज विद्युत सम्बंधित समस्याओं को लेकर नानकमत्ता विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता से मुलाकात की।
आज आम आदमी पार्टी के एक शिष्टमंडल ने पार्टी के जिला महामंत्री बिशन दत्त जोशी व पूर्व प्रत्याशी रही सुनीता राणा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता से मिलकर क्षेत्र में लोगो को विद्युत बिलों में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया व अविलम्ब इन दिक्कतों को दूर करने की मांग की।
पार्टी के जिला महामंत्री ने बताया कि नानकमत्ता विधानसभा में लोगों के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं कोरोना काल में लोग वैसे ही आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं ऐसे में गलत व ज्यादा बिल लोगों की परेशानियों को और बड़ा रहे हैं। श्री जोशी ने अविलंब इस पर संज्ञान लेने को कनिष्ठ अभियंता से कहा।
नानकमत्ता से पूर्व में प्रत्याशी रही सुनीता राणा ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर उत्तराखंड में भी 200 यूनिट बिजली फ्री मिलनी चाहिये और आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर हम उत्तराखंड वासियों को मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे। सुनीता राणा ने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार को बिजली के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को अपनाकर जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए। आप के इस शिष्टमण्डल को कनिष्ठ अभियंता ने आश्वस्त किया कि जनता की बिल सम्बंधित दिक्कतों को वो दूर करने के लिए हरसंभव कार्य करेंगे और जिनके भी बिल गलत हैं वो विभाग में व मुझसे संपर्क कर सकता है।
आप के इस शिष्टमण्डल में प्रेमवती यादव, कुलवंत सिंह, डॉ एस हालदार व राम पाल सक्सेना भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page