सितारगंज व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन तहसीलदार सितारगंज को सौंपा गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन में हमारी मांग है कि रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाए जाने पर जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान उजड़ गए हैं उनके नुकसान का देखते हुए प्रदेश के मुखिया से हमने ये गुहार लगाई है कि अतिक्रमण हटाए गए व्यापारियों को उचित स्थान देकर स्थापित कराया जाए। साथ ही आजीविका चलाने के लिए कुछ मुआवजा भी प्रदान किया जाए जिससे कि उनकी मदद हो सके।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महामंत्री मनीष किनरा, व्यापार व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंघल समेत उमेश अग्रवाल,भीमसेन गर्ग, मूलचंद्र अग्रवाल, असलम चौधरी बबलू मलिक, दिनेश गोयल,गुरनाम सिंह,मन्नू चौहान आदि उपस्थित रहे।