ye
सितारगंज। वार्षिक सत्र समापन के चलते एलआईसी ने अपने अभिकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन नगर के एक श्रीहरि होटल में किया। जिसमें अभी कर्ताओं के द्वारा पूरे वर्ष भर किए गए कार्य की सराहना तथा समीक्षा की गई। इस अवसर पर सितारगंज ब्रांच मैनेजर अरविंद द्धिवेदी ने अपने ब्रांच के सभी अभिकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा वर्ष भर किये गए पालिसी कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अभिकर्ताओं द्वारा मार्च माह की दिनांक 15 तक की गई 2 पॉलिसी करने पर एक कूपन दिया गया था जिसका लकी ड्रा के माध्यम से वितरण भी किया गया। बैठक में डीओ, धीरज जोशी, संजय कुमार भटनागर, धीरज कुमार, के जी एस नेगी, प्रेम प्रकाश, अमित राणा, शिवजी सिंह राणा,राजेश गहतोड़ी,जसमा बोरा, नीरज बोरा, विजय सक्सेना, राकेश कुमार गुप्ता, गोविंद कुमार मित्तल आदि उपस्थित रहे।