सितारगंज। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने कुमाऊँ दौरे पर भ्रमण के दौरान सितारगंज पहुँचे। उनके सितारगंज आगमन पर भाजपाइयों ने नगर के प्रारंभिक चौक पर उनका स्वागत किया और मालाएं पहनाई उसके बाद भगत दा श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ उन्होंने गौभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है तब से भारत की कीर्ति विश्वस्तरीय बढी़ है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो संकल्प लिया उसमें हम हर पल कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं।
उसी लगन के साथ गौपालन में भी वृद्धि हुई है,गाय को पालने से उसकी सेवा से पुण्य के साथ साथ दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हुई है, उत्तराखंड में जगह जगह गौशालायें बनी हुई हैं। जिसमें सितारगंज की गौशाला भी एक है और इसके लिए गौशाला संचालनकर्ता बधाई के पात्र हैं। भगत दा ने गौशाला के अध्यक्ष शीतल सिंघल व महामंत्री महेश मित्तल के साथ गौशाला परिसर का भ्रमण कर गौमाता की महाआरती की व गायों को हरा चारा भी खिलाया।
इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल, रोशन लाल अग्रवाल,रतन लाल गुप्ता,कमल जिन्दल,कृष्ण कुमार गर्ग,सुरेश अग्रवाल,सुरेश सिंघल, भाजपा नेता पलविन्दर सिंह, अजीत सिंह जोशन,उमाशंकर दूबे,नरेश कंसल,राकेश त्यागी,आदेश ठाकुर,सुमन राय, अनिरुद्ध राय, अमित रस्तोगी, उमेश अग्रवाल, के बी अग्रवाल,अनिरुद्ध राय,आदेश चौहान
आनन्द बल्लभ भट्ट,अरविन्द चोरसिया,सोनू गुप्ता,दयानन्द तिवारी,राजेश जिन्दल,राजू नगदली,बीना साहू,मीना अरोरा,ललिता पंवार,जया जोशी आदि उपस्थित रहे।