सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड का 23 वां प्रांत अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद ने दायित्व सौंपने का काम किया जिसमें सितारगंज के उभरते युवा छात्र नेता तथा विद्यार्थी परिषद के तमाम दायित्व पर निर्वहन कर चुके विशाल श्रीवास्तव की कार्यशैली और नेतृत्व करने की क्षमता को देखते हुऐ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया है साथ ही विशाल श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नामित होने के बाद प्रदेश नेतृत्व आभार व्यक्त किया और कहा कि जो संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सदैव अथक प्रयास करूंगा। यह भी कहा कि संगठन का सदैव ऋणी रहूंगा जिन्होंने मेरी योगिता को पहचान कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी मैं आभार व्यक्त करता हूं। वही सितारगंज नगर में विशाल श्रीवास्तव को दायित्व मिलने पर छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।