सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड का 23 वां प्रांत अधिवेशन रुद्रपुर में संपन्न हुआ। जिसमें उत्तराखंड के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया अधिवेशन के तीसरे दिन कुछ कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद ने दायित्व सौंपने का काम किया जिसमें सितारगंज के निवर्तमान छात्रसंघ सचिव और विद्यार्थी परिषद में नगर से लेकर प्रदेश तक कई दायित्व का निर्वहन कर चुके देवेश कुमार को दोबारा विद्यार्थी परिषद ने उनकी कार्यशैली और नेतृत्व करने की क्षमता को देखते हुए प्रदेश के जनजाति सहकार्य प्रमुख का दायित्व सौंपा है। वहीं देवेश कुमार ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने मुझे सौंपी है उसका में पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। देवेश को दायित्व मिलने पर नगर के छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों ने बधाई दी है।