समाजसेवी चन्ना को मिला गोल्ड मैडल।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हुआ कैंप।

सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री गुरु सिंह सभा हरदासपुर के परिसर में गुरु महाराज की अरदास कर शुभारम्भ किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने समाजसेवी जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष करमजीत सिंह चन्ना को 24 कैरेट गोल्ड मैडल से सम्मानित किया।ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीकृष्णा क्रिटिकल अस्पताल रुद्रपुर के अनुभवी डॉक्टर व उनकी टीम द्वारा हृदय से सम्बंधित जाँच,हड्डी से सम्बंधित सभी रोगों कि जाँच, महिलाओ कि सभी रोगों कि जाँच व दांतो की भी सभी जांचो को इस शिविर के माध्यम से गरीब जनता को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया है,मानव सेवा ही सच्ची सेवा है,और इस शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफ़ी संख्या में लोगों ने कैंप का लाभ लिया है।वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने बताया की समाजसेवी देवेंद्र सिंह साल में कई बार अमेरिका से आकर सामाजिक कार्यों को करते हैँ विगत दस महीने से लगातार प्रत्येक दिन रामलीला मैदान में 5 रुपए पर प्लेट में निर्धन लोगो को भोजन भी इन्ही के माध्यम से खिलाया जा रहा है। इस मौक़े पर रमेश गोयल,गुरमीत सिंह,हरभजन सिंह,सौप्रीत भटिआ,हरप्रीत सिंह,करमजीत चन्ना,बलकार सिंह,सुखचैन सिंह,
इमरान भाई,सुखवीर सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page