जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा किया एड्स जागरुकता रैली का शुभारंभ।

रुद्रपुर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गांधी पार्क रूद्रपुर से एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य जनता के प्रति एच0आई0वी0 के प्रति लोगों के मन में फ़ैली गलत जानकारी हटा कर सही जानकारी देना था। जागरूकता रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया इसके साथ ही एड्स पीड़ितों के खिलाफ भेदभाव के विरोध में जनसमुदाय को जागरूक किया। रैली में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एड्स सिर्फ असुरक्षित यौन संबंधों से ही नहीं बल्कि यह बीमारी संक्रमित खून या संक्रमित इंजेक्शन की वजह से भी फैलता है। उन्होंने कहा इस बीमारी से असल में बचाव सिर्फ सुरक्षा में ही निहित है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ यह शब्द एड्स की बीमारी के लिए बिलकुल सही साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि एच0आई0वी0 पीड़ित मरीज समय से इलाज लेते रहें, तो वह सामान्य जीवन भी जी सकते हैं। उन्होंने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। रैली के अंत में जिला प्राधिकरण के सचिव मा0 सचिन कुमार पाठक ने विधिक जानकारी भी दी। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, जिला समन्वयक प्रदीप मेहर,जिला पीएमडीटी टीबी-एच आई वी समन्वयक नवल किशोर पंडित ,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हिमांशु, विजय वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, राजेश अरोड़ा,अनिल जोशी आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page