विशेसज्ञ चिकित्सको ने दी पशु पालकों को जानकारी।

सितारगंज। नजदीकी जनजाति बहुल ग्राम विडौरी में भारत सरकार की ओर से पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों व वैज्ञानिकों ने जनजाति पशुपालकों के समक्ष किसान-चौपाल लगाकर के पशुपालकों को उन्नत पशुपालन बीमारी आदि के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ शिवकुमार प्राध्यापक परियोजना अधिकारी साहीवाल गाय की उपयोगिता पर औऱ डॉ शिव प्रसाद मौर्या प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष पशु प्रजनन व प्रसूति विभाग ने पशुओं के बांझपन के कारण और निराकरण के संबंध में बताया डॉ.एस के सिंह प्राध्यापक संयुक्त निदेशक डेरी फार्म,पंतनगर ने पशुओं के चारा और दाना आदि के संबंध में जानकारी दी। वहीँ डॉ.संदीप तलवार पशु चिकित्सा अधिकारी डेयरी फार्म पंतनगर ने पशुपालकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया उन्होंने बकरी व कुक्कुट पालन के संबंध में जानकारी देते हुए पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी। इस अवसर पर उत्तराखंड बाल आयोग की सदस्य सुमन राय ने पशुपालन पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए पशु पालन मुर्गी पालन बकरी पालन आदि पर जोर दिया तथा अंत में पशुपालकों को दवाओं का किट वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह राणा ने राणा ने किया इस अवसर पर भाजपा नेता अनिरुद्ध राय,डॉ. जीवन सिंह राणा,भवन सिंह राणा,चेतराम राणा आदि सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page