शीत लहर प्रारंभ होने पर नगर वासियों ने की अलाव की मांग।

सितारगंज। नगर में शीतलहर के प्रभाव को बढ़ाते हुए देख अलाव की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। जिसके चलते नगर वासियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नगर के मुख्य चौराहों व सामाजिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा अलाव की व्यवस्था हो जाने से रात्रि में जो लोग दूर दराज क्षेत्रों से नगर में आते हैं उन्हें व बेघर और बेसरा लोगों को शीत लहर से बचने की एक सुविधा मिलेगी। और रात्रि में गस्त लगाने वाले चौकीदार व पुलिस कर्मी भी शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए अलाव का सहारा ले सकते हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्य ने अलाव की व्यवस्था कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया।ज्ञापन देने वालों में समाज सेवी तजिंदर सिंह माटा, हरी ओम,विजय कुमार,मोनू देवल,राम स्वरूप देवल,राजेश जोशी, अनिल कुमार,मनोज,राजेश आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page