जिला अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में लोनिवि को दिए गुणवत्ता के निर्देश।

सितारगंज।
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल और भाजपा पदाधिकारी ने मीना बाजार में सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। सड़क निर्माण, नाले निर्माण और पोल शिफ्टिंग के काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि कैबिनेट मंत्री ने 15 करोड़ की लागत से मीना बाजार से लेकर कश्मीरी फॉर्म तक सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य शुरू कराकर आमजन को सुलभ यातायात उपलब्ध कराया है। जिसके प्रथम चरण में 6 करोड़ की लागत से मीना बाजार से काम शुरू किया गया है।
सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मीना बाजार रोड पर पहुंचे। उन्होंने मीना बाजार मार्ग के नव निर्माण के शुभारंभ का निरीक्षण किया। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मीना बाज़ार सड़क निर्माण के लिए 6 करोड रुपए मंजूर कराए हैं जिसमें हॉटमिक्स सड़क, विद्युत पोल शिफ्टिंग और नाले निर्माण होने हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। जिसमें उन्होंने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य में गुणवत्ता के मानकों के विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य शुरू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, भाजपा महामंत्री अमित रस्तोगी, निर्वतमान सभासद रवि रस्तोगी, जिलापंचायत सदस्य उदय राणा, दीपक गुप्ता, संजय गोयल, राकेश त्यागी, राकेश गुप्ता, आकाश रस्तोगी, श्री पाल राणा, सुरेश जैन आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page