भ्रष्टाचार पर जमकर बोले राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के क्रम में प्रतियोगिता का आयोजन

सितारगंज। राजकीय इंटर कॉलेज मे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया शाखा सितारगंज के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के क्रम में भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे,विषयो पर कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार पाठक एवं उपमहाप्रबंधक पीयूष पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान कक्षा 11 एवं 12 के सभी छात्रों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया। छात्रों द्वारा भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे विषयों पर अपने-अपने विचार रखें। भाषण प्रतियोगिता में पांच बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर आए जिन्हे पुरस्कार प्रदान किया गया। 12वीं क्लास के अरुण प्रथम, 12वीं कक्षा के फरमान द्वितीय, 12वीं कक्षा के राजपाल तृतीय, 12वीं कक्षा के ध्रुव सिंह चतुर्थ एवं 11वीं कक्षा के आदित्य दुबे पांचवें स्थान पर आए। कार्यक्रम की साज सज्जा विद्यालय प्रवक्ता धर्मेंद्र नाथ चौबे तथा विनोद कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभासद रवि रस्तोगी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page