नवमी पर माँ का श्रृंगार कर लगाया भंडारा।

समाजसेवी महेश मित्तल का परिवार हर वर्ष करता हैं मां के श्रृंगार
के बाद भंडारा।

सितारगंज। श्री सनातन धर्म मंदिर में महानवमी के पवन पर्व पर विगत वर्षों की तरह माता रानी का अद्भुत श्रृंगार समाजसेवी महेश मित्तल के परिवार द्वारा हुआ व माता के भजन कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हों गया। आरती बजॉग के पश्चात् भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। माँ वैष्णो देवी के परम भक्त समाजसेवी महेश मित्तल ने बताया कि माँ के पवित्र नवरात्रोँ की महिमा अपरम्पार है,माँ भक्तों के कष्टों को दूर करती है और अपने भक्तों के जीवन को आनंदमय और सुखमय करती है। इस मौक़े पर हेमा पांडेय,संगीता मित्तल, सरिता मित्तल,निशा मित्तल,ममता मित्तल,श्वेता मित्तल,ग्रिजेश मित्तल,शिवकुमार मित्तल, रोशन लाल अग्रवाल, रतन लाल गुप्ता,वरुण गोयल,कपिल मित्तल,गोविन्द मित्तल,राकेश मित्तल,उमेश सिंघल,पवन बड़सीवाल,अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल,आकाश मित्तल,संजय मित्तल,प्रियांश मित्तल,
सार्थक, प्रियंक, विनय गर्ग, विनीत गर्ग आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page