लक्ष्मण ने किया सुपर्णखा का नाक छेदन। रावण ने किया माता सीता का हरण।

सितारगंज। वृदावन से आए कलाकारों द्वारा श्री रामलीला मैदान के मंच पर श्री रामलीला के मंचन में आज ग्यारहवें दिवस की रामलीला के दृश्य में दिखाया गया कि भगवान राम-सीता और लक्ष्मण वन में गमन कर रहे थे तभी वहां सुपर्णखा आ धमकी। लक्ष्मण ने उसका नाक छेदन कर दिया। खर-दूषण वध हुआ और रावण ने मायावी रूप धरकर माता सीता का हरण कर लिया। श्रीराम लीला के मंचन को देखने के लिए श्रद्धालु कई ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंचे और लीला का आनंद लिया। इस अवसर पर राकेश त्यागी, एमपी तिवारी, अमित रस्तोगी,आशीष पांडेय, पवन अग्रवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, शिवपाल सिंह चौहान, मनोज अरोड़ा, भीमसेन गर्ग, दीप चंद्र कौशल, बंटी कौशल, सर्वजीत माटा , विंदेश जायसवाल, अनिल गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, त्रिलोक अरोड़ा, भगवान सिंह भंडारी, अनिरुद्ध राय, सौरभ सक्सेना, शिवम रस्तोगी, पंडित राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page