सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया।
जिसमें वरिष्ठ वर्ग में महेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल ने प्रथम स्थान, एस.एम पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान एवं स्कॉलर वैली इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
और कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, स्कॉलर वैली ने द्वितीय स्थान एवं होली चिल्ड्रन एकेडमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुल 9 विद्यालयों ने भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शाखा पर्यवेक्षक एवं प्रांतीय संरक्षक श्री हरीश जोशी जी प्रांतीय प्रकल्प संयोजक श्री अजीत सिंह जोसन जी शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन,उपाध्यक्ष अनंत प्रकाश शुक्ला, सचिव अमित गोयल, प्रधानाचार्य उमराव सिंह मनराल एवं विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक मौजूद रहे।