उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

देहरादून। उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके देहरादून कार्यालय पहुंचकर राइस मिलर्स की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।
राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उत्तराखंड में धान खरीद पॉलिसी को अन्य राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना,उत्तर प्रदेश, की तर्ज पर किया जाए। और फोटीफाइड राइस जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्मों से मिलर्स द्वारा खरीदा जाता है। उसकी केमिकल गुणवत्ता के लिए मिलर्स को दोषी ठहराया जाता है जो कि न्याय संगत नहीं है। राइस मिलर्स संगठन द्वारा मुख्य रूप से यह निवेदन किया गया है कि उनके द्वारा प्रेषित चावल की गुणवत्ता अपने डिपो पर उतारते समय जांच पड़ताल कर ही उतरवाया जाए।
राइस मिलर्स के करोड़ों के धान के लम्बित भुगतान को शीघ्र करवाया जाए। धान की फसल 40 कुंटल प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 65 कुंटल प्रति हेक्टेयर निर्धारित की जाए। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राइस मिलर्स एसोसिएशन को उनकी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया और इन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर विभागीय अधिकारीयों को धान की फसल का निरीक्षण कर शीघ्र ही इसका समाधान करने के लिए निर्देशित किया है। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड राइस मिलर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीडी अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री नरेश कंसल,सौरभ सिंघल,श्याम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page