उपजिलाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पोषण रथ।

सितारगंज। राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीमों के आधार पर गतिविधियों का आयोजन कर सितंबर माह को पोषण माह के रूप में देश भर में 1 से 30 सितंबर तक सभी लाभार्थियों ग्राम पंचायत एवं शहरी स्थानीय निकायों के साथ मिलकर मनाया जा रहा है। इस पर्व की थीम है, सुपोषित भारत,साक्षर भारत, सशक्त भारत इस वर्ष पोषण माह पूरे भारत में पोषण आधारित संवेदनशीलता के लिए प्रमुख मानव जीवन चक्र चरणों यानी गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में जागरूकता पर है, जिसमें बाल विकास प्रतिस्पर्धा पोषण, पढ़ाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केंद्रीय पोषण संवेदीकरण,एनीमिया का परीक्षण इलाज एवं चर्चा आदि पर ब्लॉक स्तर पर एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते सितारगंज नई मंडी समिति में उप जिलाधिकारी तुषार सैनी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा जनौटी द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया गया पोषण रथ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कार्यालय से सितारगंज मुख्य चौक तक गया उसके बाद शक्ति फार्म सिसई खेड़ा नानकमत्ता के आंगनबाड़ी केदो से प्रचार प्रसार करते हुए रथ विकास भवन लौटेगा आंगनबाड़ी रैली कार्यक्रम में अमरजीत गहतोड़ी, विनीत शर्मा,सुमित्रा राणा, मुजस्सिम रहमान,संजय जोशी,सुरेंद्र सिंह,सरिता,मीना, इंद्रा गोस्वामी,आरती,ममता,धाना देवी,गोदावरी,नीलम,पूनम, अजलक्ष्मी, प्रमा राणा आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page