तृतीय राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता मे उत्तराखंड का रहा शानदार प्रदर्शन।

सितारगंज। दिनांक 3 सितंबर से 5 सितंबर तक पुणे के बालवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक झटके।
फिनस्वीमिग उत्तराखण्ड के प्रभारी अनिलदीप महल ने सितारगंज स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड के 35 तैराकों तथा 4 टेक्निकल ऑफिशल ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया और 4 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक तथा 3 कांस्य पदकों के साथ प्रतियोगिता मे छठा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की ओर से मनोज बहुखंडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।
और 4 पदक हासिल करते हुए राघव भाटिया ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया। परंतु व्यक्तिगत चैंपियनशिप से मामूली से अंतर से चूक गए। उत्तराखंड फिनस्विमिंग के इतिहास मे पहली बार महिला पदक विजेता देहरादून की मेघा सिंह अग्रवाल रहीं।
प्रतियोगिता के दौरान अंतरराष्ट्रीय फिनस्विमिंग टेक्निकल ऑफिशियल कोर्स मे भी उत्तराखंड की ओर से राकेश दत्त,हंसी रावत, गौरव चंद और मधुरेंद्र ने हिस्सा लिया जो कि उत्तराखंड मे फिनस्विमिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने मे बहुत सहायक होगा।
यूएफएस आई की ओर से उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों और प्रतिभागियों को बधाई दी गईं।

You cannot copy content of this page