तृतीय राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना।

सितारगंज। दिनांक 3 से 5 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे शहर में होने वाली तृतीय राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु 38 सदस्यों का दल उत्तराखंड से रवाना हुआ।
फिनस्वीमिंग के उत्तराखण्ड प्रभारी अनिलदीप महल ने सितारगंज स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दल में 35 तैराक और तीन टीम ऑफिशल्स शामिल है। इसके अलावा उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के महा सचिव मोहम्मद रेहान सिद्दीकी, उत्तराखंड पुलिस कोच राकेश दत्त,भारतीय स्कूल की कोच हंसी रावत, गौरव चंद, और मधुरेंद्र भी प्रतिभाग करेंगे तथा वहां होने वाले इंटरनेशनल फिनस्विमिंग टेक्निकल ऑफिशियल कोर्स में भी हिस्सा लेंगे।
अनिलदीप महल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्तराखंड तीसरी बार इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रहा है और प्रतिवर्ष अच्छा प्रदर्शन करता आया है। दिनांक 22 जून को हल्द्वानी मे आयोजित टाइम ट्रायल द्वारा 41 तैराको को राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया था जिसमे से 35 प्रतिभागी इस तृतीय राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने जा रहे है। इस बार भी टीम से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। उपस्थित सभी खेल प्रेमियों की ओर से टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

You cannot copy content of this page