सितारगंज। मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंहनगर विशाल मिश्रा ने विकास खण्ड सितारगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके द्वारा विकास खण्ड के कार्यालय भवन मे समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति देखी गई। उसके बाद उन्होंने मुआयना किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे 673 के लक्ष्य के सापेक्ष 661 आवास पूर्ण है, वर्ष 2021-22 में 212 के लक्ष्य के सापेक्ष 207 आवास पूर्ण है, जबकि वर्ष 2022-23 मे 438 के सापेक्ष 55 आवास पूर्ण है शेष प्रगति पर है जिन्हे शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही भूमिहीन परिवारों के लिये चौमेला सितारगंज मे ग्राम्य विकास विभाग को आवंटित भूमि मे प्रधानमंत्री आवास आवंटन हेतु मानचित्र तैयार करने को कहा जिसमे आवास के अलावा सडक, पार्क, नाली एवं अन्य सुविधाओं की विकास हेतु प्रावधान रखा जाएगा। ग्रामीण आजीवीका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन, सी०सी०एल०, परिवारों का जुडाव एवं लखपति दीदी योजना मे विकास खण्ड द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की गयी है, विशाल मिश्रा के द्वारा कलस्टरों के लिए आउटलेट हेतु विकास खण्ड के नानकमत्ता व सितारगंज के आसपास भूमि चयनित करने हेतु कहा गया। जिससे कि स्वंय सहायता समूहो द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराया जा सकें। मनरेगा योजना की समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड वित्तीय वर्ष 2023-24 मे कुल 566 कार्य कराये जा रहे है जिसमे से 30 कार्य पूर्ण है 536 कार्य प्रगति पर है। कुल 2637 मजदूरो द्वारा कार्य कराया गया जिससे अबतक 47001 मानव दिवस रोजगार सृर्जित किया गया। द्वितीय राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत कुल 136 योजनायें स्वीकृत है जिसमे से 68 योजनाये पूर्ण है। शेष पर कार्य चल रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जन शिकायतो के प्रकरणों की समीक्षा की गयी एवं प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा गया। आज के निरीक्षण मे खण्ड विकास अधिकारी सीआर आर्य, सहायक खण्ड विकास अधिकारी केएस सामन्त, सुशील कुमार, अपर सहायक अभियंता डीआरडीए के०सी० बहुगुणा, एनएस सुयाल, नीरज जोशी, सुनीता कश्यप, आदि उपस्थित रहें।