सितारगंज। अग्रवाल महिला समिति ने किया तीज मेले का आयोजन, जिसमें सिमरन चुनी गई तीज क्वीन।
अग्रवाल महिला समिति ने महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में तीज मेले का आयोजन कर धूमधाम से तीज पर्व मनाया। मेले में अग्रवाल महिला समिति की महामंत्री सरोज कंसल ने भगवान शिव, माता पार्वती के प्रसंग का वर्णन कर तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। मेले में विभिन्न प्रकार के आश्चर्यचकित करने वाले खेल आयोजित किए गए। महिलाओं ने ज्वेलरी, राखी, लेडीज सूट, साड़ी, आदि के स्टॉल लगाए मेले में आए लोगों ने चाट,आइसक्रीम आदि का जमकर आनंद लिया। इस दौरान महिलाओं ने तीज से संबंधित गीत गाये। साथ ही उन गीतों पर जमकर नृत्य कर ठुमके भी लगाए। और मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता का भी आयोजन मंच के माध्यम से किया और तीज क्वीन प्रतियोगिता में सिमरन पहले स्थान पर हुआ प्रेक्षा दूसरे स्थान पर रही। मेले का संचालन सरोज कंसल ने किया। कार्यक्रम में उमा गुप्ता,आकांक्षा अग्रवाल, पूनम जैन,सीमा सिंघल,सीमा गोयल,मानसी,मोनिका,गरिमा जैन,पूनम,मेघा,नीरू कंसल आदि उपस्थित रहे।