रामनगर। खाद्य विभाग की टीम ने दीपावली पर्व को लेकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों व मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मिठाई व मावे के नमूने लेने की कार्रवाई शुरू की है। विभाग की इस कार्रवाई को लेकर मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया तथा कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार भी हो गये। रविवार को अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी कैलाश चंद्र टम्टा द्वारा संयुक्त रुप से छापामारी की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान टीम ने दो मावे के, तीन मिठाई के नमूने लेने के साथ ही कुछ खाद्य वस्तुओं के भी नमूने लेने की कार्रवाई की है। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा तथा दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।