सितारगंज मजदूर यूनियन के सैकड़ों लोगों ने थामा बसपा का दामन।

सितारगंज। सितारगंज विधानसभा चुनाव के सियासी पैमाने पर बसपा ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं जहां एक और भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अन्य दलों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ गठबंधन में लगी हुई है वहीं बसपा से मैदान में उतर कर नारायण पाल ने भी अपने खेमे को मजबूत करना शुरू कर दिया है। जिस क्रम में आज नारायण पाल के किच्छा रोड स्थित पाल कॉलेज कार्यालय में सितारगंज मजदूर यूनियन के सैकड़ों लोगों ने बसपा की सदस्यता लेकर नारायणपाल को मजबूती से चुनाव लड़ाने की बात की वही नारायण पाल का कहना है कि अभी तो यह शुरुआत है आगे की लड़ाई भी मैं ही जीतूंगा। क्योंकि जो लोग कोविड काल में और प्राकृतिक आपदा काल में क्षेत्र की जनता के साथ नहीं रहे। उन लोगों का जनता आज भी भरोसा नहीं करेगी अब इस क्षेत्र को वही विधायक चाहिए जो 10 साल इस क्षेत्र का विधायक रहकर जनता के बीच हमेशा बना रहा और 10 साल चुनाव ना लड़ने के बाद भी कोरोना काल हो या प्राकृतिक आपदा काल प्रत्येक परिस्थिति में लोगों के साथ जन सेवा भाव से लगा रहा । जनता ने पहचान लिया है कौन उनका अपना और कौन उनका पराया है। इसलिए बसपा प्रत्यासी हर हाल नारायण पाल के नारे के साथ हम इस चुनावी मैदान में उतरे हैं और सत्ता परिवर्तन करने की भी दम रखते हैं

You cannot copy content of this page