उप जिलाधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने के आदेश।

रुद्रपुर। जिले के सभी उप जिलाधिकारी कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दिये।
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी संजीदगी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की रैण्डमली जॉच करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिये। साथ ही पात्र विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने सम्बन्धित शपथ पत्र सभी महाविद्यालयों से लेने, प्राप्त फार्म-6 को ऑनलाइन करने, रियल टाईम डाटा अपडेट करने के निर्देश भी उप जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों से प्राप्त होने वाले फार्म अन्य विधानसभा क्षेत्र के होने की स्थिति में सम्बन्धित क्षेत्र के इआरओ को समय से फार्म भेजना सुनिश्चि करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इआरओ फार्म में कमी होने की दशा में सम्बन्धित को कमियां दूर करने के लिए सुनवाई का अवसर देने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांग मतादाताओं के साथ ही 80 वर्ष की आयुवर्ग के व्यक्तियों को चिन्हित कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होंने वर्ष 2003 व 2004 में जन्में व्यक्तियों की सूची जिला पंचायराज अधिकारी व सम्बन्धित निकायों के अधिकारियों को तुरन्त उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

You cannot copy content of this page