टनकपुर। समाज सेवी संगठन एकल अभियान के तहत उत्तराखंड संभाग अंतर्गत टनकपुर संच में विद्यालय ग्राम शारदा चुंगी व रेलवे लाइन पर भारत लोक शिक्षा परिषद पूर्वी दिल्ली चैप्टर के माध्यम से प्राप्त दवाओ थर्मामीटर व ऑक्सीमीटर का वितरण जरूरतमंदों को किया गया। साथ ही एकल अभियान के अंतर्गत दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में एकल बहनों द्वारा घर घर जाकर गृहणियों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया। इसी क्रम में ग्रामीणों को घरेलू उपचार की भी जानकारी दी जा रही है। इस कर्यक्रम में उपसंच संयोजिका लीला मंगला, संच समिति अध्यक्ष कुंती पाल, व हंशा जोशी ,रीता जोशी आदि उपस्थित रहे।