सितारगंज। उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शहर की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विकास की जहां से शुरुआत होनी चाहिए वहीं पर अभी तक काम नहीं हुआ है।
महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित दो बिजली के खंबे बिल्कुल गिरने को हैं। जिसकी सुध अभी तक नहीं ली जा रही है। जिसकी ठेकेदारी का जिम्मा सुरेश जैन का है। राजीव गुप्ता ने कहा कि नगर के ही महाराणा प्रताप चौक एक ऐसा चौक है जहां पर प्रतिमा लगी हुई है और जिस की चौहद्दी की ग्रिल दो साल से टूटी है। वहीं जर्जर अवस्था में नाले के आगे मलबा पड़ा है। जिसका पानी सड़कों पर आ रहा है। कुछ दिन पूर्व ही बरसात में जब पानी सड़कों पर आ गया था तब नगर पालिका चेयरमैन हरीश दुबे ने उसे खुलवाया था। भाजपा नेता अनिरुद्ध राय ने कहा कि ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहिए जो कि खंभों को जर्जर अवस्था में छोड़ देते है। राय ने कहा कि पूरा इस्लामनगर सहित महाराणा प्रताप चौक तक पानी ही पानी नजर आएगा। व्यापार मंडल के संगठन मंत्री सोनू माटा ने बताया कि जिस प्रकार से 11000 की लाइन जा रही है यदि यह किसी राहगीर के ऊपर गिरटी है या फिर किसी के भवन में गिरता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। मौके पर उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता महामंत्री मनीष किनरा संगठन मंत्री सोनू माटा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध राय, सतनाम सिंह, संजय जायसवाल, जस्सा सिंह, इसाक अहमद, परवेज अली, सोहित कौशल, मोहन वर्मा, निक्कू जोशी, बिक्कर सिंह, मुस्ताक अहमद आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।