सितारगंज:-भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर सब चैप्टर के तत्वावधान में सितारगंज में अध्यक्ष अरूण अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक समाजसेवी राजाराम जी के आवास पर हुई जिसमें स्नेह पाल सिंह व प्रभाग अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय ने वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल को
रूद्रपुर सब चैप्टर का महामंत्री बनाया। अध्यक्ष अरूण अग्रवाल व भुवन चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संक्रमण काल में एकल अभियान द्वारा उत्तराखंड में किये जा रहे विभिन्न सेवा कार्य जैसे ग्राम आरोग्य प्रशिक्षण,औषधि किट वितरण,आक्सीमीटर थर्मामीटर वितरण, वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु पोष्टर फ्लैक्स तथा सम्पर्क अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। एकल अभियान के कार्य से प्रभावित होकर भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर सब चैप्टर के नवनियुक्त महामंत्री महेश मित्तल ने यह आह्वान किया की हम सब मिलकर सितारगंज संच के 30 विद्यालय सितारगंज के सहयोग से ही संचालित करेंगे।
इस अवसर पर सम्भाग अभियान प्रमुख अरविन्द कन्नोजिया,वरिष्ठ व्यवसायी राजा राम सिंघल, दयाराम जिन्दल,शीतल सिंघल,प्रभाग अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय,जगदीश चन्द्र पाण्डेय,लाल सिंह दायमा,खूब सिंह विकल,नवीन भट्ट निराला, शांति पांडे,विशाल श्रीवास्तव,संतोष मिश्रा,प्रांत युवा प्रभारी सतीश उपाध्याय,अजीत सिंह जोशन आदि उपस्थित थे