जागरुकता से महामारी की रोकथाम संभव-स्नेह पाल।

सितारगंज। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सहमंत्री व धर्माचार्य प्रमुख स्नेह पाल जी व उप जिलाधिकारी तुषार सैनी भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल महामंत्री महेश मित्तल ने रैली को विधिवत हरी झंडी देकर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय सह मंत्री स्नेह पाल ने कहा कि कोविड महामारी से जागरूकता व आवश्यक उपायों से रोका जा सकता है,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश व समाज के स्वास्थ्य पर इस महामारी को देखते हुए जो कारगार उपाय संभव हैं वह उपाय युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक विभिन्न माध्यमों से अपना तन मन धन समर्पित भाव से इस पुनीत कार्य में समर्पित कर रहे हैं।उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने लोगों से आह्वान किया कि वैक्सिनेशन कैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवायें शत् प्रतिशत टीकाकरण ही हमें व समाज को सुरक्षित रखेगा।भारत लोक शिक्षा परिषद के रुद्रपुर चेप्टर के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल,महामंत्री महेश मित्तल, उपाध्यक्ष शीतल सिंघल,एकल अभियान के भाग उपाध्यक्ष लाल सिंह दायमा,प्रांत संगठन मंत्री अरविन्द कन्नोजिया, प्रांतीय युवा प्रभारी सतीश उपाध्याय,लक्ष्मण राना,आशीष पाण्डेय,नरेश कंसल दयाल सिंह राना,दीपेन्द्र सिंघल किरन राना,पूजा मेहर,सोनिया मण्डल,रामेश्वरी देवी, फाल्गुनी सरकार सरोजनी रमिता,हर्षिता आदि उपास्थित रहे।

You cannot copy content of this page