सितारगंज। सितारगंज रक्तदान समिति द्वारा 10 रुपये में भर पेट भोजन थाल कार्यक्रम की आज रामलीला भवन में शुरुवात हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रहे नरेश कंशल ने पहली भोजन थाली वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं संजय अग्रवाल कर्यक्रम अध्यक्ष रहे।
नरेश कंसल ने कहा कि सितारगंज रक्तदान समिति द्वारा पूर्व में भी 10 रुपये थाल भोजन स्टाल लगाकर कई जरूरतमंदों की सहायता की है और अब पुनः ग्रामीण क्षेत्रो से ऑनर वाले लोगो को मात्र 10 रुपये में भर पेट भोजन मिल पायेगा। वहीं संजय अग्रवाल ने रक्तदान समिति की पूरी टीम द्वारा क्षेत्र में किये जाने वाले सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी। रक्तदान समिति संरक्षक राजीव गुप्ता ने बताया कि आज से रामलीला भवन में सात दिन तक भोजन वितरण 12 बजे से लेकर 2 बजे तक स्टाल लगाकर जरूरतमंदो को खिलाया जाएगा जिसका शुल्क मात्र 10 रुपये प्रति थाली रखा गया है। कार्यक्रम में महेश मित्तल, लाल सिंह दायमा, विजय कौशल, नारायण सिंह रावत, रमेश यादव,सतीश उपाध्याय,निक्कू जोशी आदि उपस्थित रहे।