श्री राम राज्याभिषेक उपरांत हुआ रामलीला का समापन।

काशीपुर। श्री रामलीला अभिनय कमेटी (पायते वाली) काशीपुर के रंगमंच पर शनिवार की रात श्री राम का राज्याभिषेक करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बता दें कि इस वर्ष रामलीला कमेटी द्वारा रंगमंच पर रामलीला मंचन ना करते हुए रंगमंच पर राम कथा का आयोजन किया गया था राम कथा का रसपान रामनगर के शशांक भारद्वाज द्वारा श्रद्धालुओं को कराया गया था राम कथा में हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचकर इस कथा का रसपान किया अंतिम दिवस रंगमंच पर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। रंगमंच पर राम की भूमिका अभिषेक, लक्ष्मण की आदित्य, भरत की लव, शत्रुघ्न की अंश,सीता की सौरभ, हनुमान की वंश,राधा की ज्योति, सरस्वती की काजल तथा लक्ष्मी की भूमिका ममता द्वारा अभिनीत की गई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल,उपाधयक्ष सोतेद्रं पेगिया ,महा सचिव‌ अनूप,उप‌सचीव मनीष ,भडांरी मुकेश कुमार,महा प्रधान महेश अग्रवाल, कोषाधयक्ष सरद,राजेद्रं,मदन, संचालक मुकेश, सहित कई लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page