एबीवीपी ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन।

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सितारगंज इकाई का सांकेतिक धरना हुआ। जिसमें आरोप लगाते हुए छात्र संघ सचिव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार ने कहा की महाविद्यालय में अभी भी बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो प्रवेश से वंचित है। और उन सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश मिलना चाहिए इसके अलावा महाविद्यालय में इसी सत्र से एमए की कक्षाएं संचालित कराई जानी चाहिए। वही विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई अध्यक्ष अमित बोरा ने कहा हमारे द्वारा पूर्व में भी कई बार सीट बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही अभी तक ऐसा कोई कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है तो आज छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर और महाविद्यालय में इसी सत्र से एमए की कक्षाएं संचालित कराने हेतु और महाविद्यालय में सायं कालीन कक्षाएं चलाने हेतु सांकेतिक धरना विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया। जिसमे एक मांग पत्र भी प्राचार्य के द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय भेजा गया। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा यदि जल्द से जल्द हमारी यह तीन मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सभी छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए वादे होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की होगी।

You cannot copy content of this page