महाविद्यालय एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने कुलपति को पोस्ट की चूड़ियां।

रामनगर। एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक कर कुलपति को पोस्ट की चूड़ियां। बता दें कि रामनगर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई के बैनर तले कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका महाविद्यालय के एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष व छात्र नेता सुमित लोहनी ने कहा कि कल से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय आए तो चूड़ियां पहन कर आए। इसलिए आज हम उनको चूड़ियां पोस्ट कर रहे हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा परीक्षाओं को लेकर लिए गए। अनेक निर्णय जिसमें 31 अगस्त को पहले परीक्षाएं रद्द की गई. जिन्हें एक माह बाद कराने का निर्णय लिया गया, फिर 1 घंटे के पश्चात दुबारा परीक्षाएं उसी तिथि पर कराने का निर्णय लिया गया। और फिर पुनः परीक्षा को रद्द करके एक माह बाद कराने का निर्णय लिया गया। फिर 2 दिन बाद पुनः परीक्षाओं को 10 सितंबर से कराने का निर्णय लिया गया। जिस पर छात्र नेता सुमित ने कहा कि यह सारे निर्णय एबीवीपी व भाजपा सरकार के दबाव में आकर लिए गए हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति भाजपा का एजेंट है। अपने निर्णय को बार बार बदलकर छात्र-छात्राओं का मानसिक उत्पीड़न करने का कार्य किया है। जिसका एनएसयूआई पूर्णरूप से विरोध करती है और संवैधानिक पद पर बैठे भाजपा के एजेंट को चूड़ी भेंट करती है और कहती है कि भाजपा के एजेंटों के रूप में कार्य कर रहे कुलपति होने की हैसियत से छात्र छात्राओं के हितों में कार्य करें तथा एनएसयूआई ने कुलपति का पुतला दहन कर विरोध जताकर विरोध जताया. इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुमित लोहनी, दीपक रावत, प्रशांत मनराल, ललित कड़ाकोटी, हर्षवर्धन पांडे, सोनू तिवारी, विकास कुमार, पवन हालसी, धीरज रावत, पंकज, प्रमोद कुमार, पल्लवी पांडेय आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page