(उत्तराखंड)सितारगंज।नगर के चर्चित व्यक्ति की कोरोना से जीवन हानि की झूठी अफवाह से चर्चाओं का बाजार गर्म होने पर सितारगंज कोतवाली प्रभारी सलाउद्दीन खान ने ऐसे भ्रामक प्रचार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है ।उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की पूर्ण जानकारी के अभाव में न तो सोशल मीडिया पर कोई प्रचार करे और न ही किसी से ऐसी चर्चा करके अफवाह फैलाये। अन्यथा ऐसे लोगों के संज्ञान में आने पर कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि इस प्रकार के भ्रामक प्रचार द्वारा इस कोरोना काल में लोगों को मानसिक हानि का सामना करना पड़ सकता है जो कि इस विपत्ति काल मे बिल्कुल भी उचित नहीं है। वहीं नगर के समाज समाज सेवी महेश मित्तल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से नगरवासियों से ऐसी अफवाह न फैलाने का निवेदन किया है।