कालागढ़ के डीएफओ के खिलाफ पर्यटन कारोबारियों ने किया प्रदर्शन।

रामनगर। कॉर्बेट पार्क से जुड़े दर्जनों पर्यटन कारोबारियों ने कॉर्बेट पार्क की बुकिंग कार्यालय रानीखेत रोड पर कालागढ़ के डीएफओ किशन चंद्र के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। पर्यटन कारोबारियों का कहना था कि डीएफओ द्वारा कालागढ़ क्षेत्र के पाखरो रेंज में जंगल से पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में डीएफओ द्वारा एक बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है उन्होंने कहा कि जंगल में पेड़ कटने के कारण वहां रहने वाले वन्यजीवों को अब भटकना पड़ रहा है कारोबारियों का कहना था कि उनका रोजगार बाघ और वन्यजीवों से है जब यही जानवर नहीं रहेंगे तो उससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ेगा मामले में कारोबारियों ने पूरे प्रकरण की विजिलेंस जांच कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है मांग पूरी ना होने पर पर्यटन कारोबारियों ने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। इस मौके पर मनोज भट्ट, ललित नेगी,शिशुपाल सिंह, जयपाल नैगी, प्रहलाद, विपिन जोशी, दिनेश, राजीव कुमार, मनोज पांडेय,रवि चमियाला, धर्मा नदं दुधानी,संदीप महिरा, हिमांशु जोशी,जावेद अख्तर, आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page