नगरपालिका बोर्ड बैठक में छाया रहा अवर अभियन्ता की नियुक्ति का मुद्दा।

(उत्तराखण्ड)सितारगंज। नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में जहां एक ओर अवर अभियंता की नियुक्ति का मुद्दा छाया रहा वहीं वार्ड सभासदों ने बोर्ड मीटिंग में यह मामला उठाया की 7 अप्रैल से नगरपालिका के अवर अभियंता ठेकेदार इकशाद अहमद पटौदी के झगड़े होने में अभियुक्त के रूप में जेल में बंद है जिस कारण नगर की प्रस्तावित सीसी टाइल रोडो तथा नालियों का निर्माण नहीं हो पा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय के लाभार्थियों की जिओ ट्रैकिंग ना होने के कारण धनराशि का भुगतान नहीं किया जा पा रहा है। जिसको लेकर बोर्ड की तरफ से निर्णय लिया गया कि शासन तथा जिलाधिकारी महोदय को एक पत्र लिखा जाएगा तथा एक प्रतिनिधिमंडल 2 तारीख तक जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर जेई की नियुक्ति के लिए मांग रखी जाएगी। पत्र की एक प्रति सरकार के प्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में दो दो समर र्सिबल लगवाने सहित आज बोर्ड मीटिंग में कई प्रस्ताव पास किए गए।
1. सभासद वार्ड नंबर 5 रवि रस्तोगी द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि राजीव गांधी आवास योजना मे गरीब पात्र व्यक्ति के नाम संशोधन किया जाए जिससे टीन छप्पर में रह रहे लोगों को लाभ मिल सके।
2. सभासद मजिदन बेगम वार्ड नंबर 4 के द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि प्रत्येक वार्ड में ऐसे स्थानों पर जहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है उस जगह को चिन्हित कर प्रत्येक वार्ड में दो दो समर सिविल लगाए जाएं।
3. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि जब तक अवर अभियंता की नियुक्ति नहीं होती है तब तक मिट्टी तथा आरबीएम नियमानुसार खरीद करके वर्षा काल देखते हुए ऐसे स्थान पर हुए जहां पर वर्षा काल में पानी भर जाता है डलवाई जाए। नलकूप लगाने एवं मिट्टी भरान हेतु जगह चिन्हित करने के लिए अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी की देखरेख में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सभासद रवि रस्तोगी, सभासद रहमद हुसैन, सभासद पंकज रावत, सभासद लक्ष्मण राणा, सभासद सचिन गंगवार नियुक्त किए गए।
वही लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही नालियों मे सुचारू पानी व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ बैठक एवं नगर में राशन को लेकर आ रही समस्याओं के लिए पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक किया जाना तय किया गया। बैठक में अध्यक्ष हरीश दुबे, अधिशासी अधिकारी सरिता राणा, बाबू राजेश अरोरा, सभासद नूर बैग, पंकज रावत, जरूर इस्लाम, मजिदन बेगम, रहमत हुसैन, रवि रस्तोगी, उषा सागर, लक्ष्मण राणा, मरगूब अहमद, सचिन गंगवार मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page