पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना।

रामनगर। सिविल संविदाकार संघ के बैनर तले,मनोज तिवारी की अध्यक्षता में ठेकेदारों द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें इनकी मांगे क्रमशः हैं।
1- निर्माण कार्य पर दी गई समय सीमा से 50% से अधिक की वृद्धि का निस्तारण पूर्व की भांति अधिशासी अभियंता के कार्यालय स्तर पर ही होना चाहिए
2-विचलन की स्थिति में 200/0 अधिशासी अभियंता कार्यालय स्तर पर होना चाहिए 3-अतिरिक्त मद का कार्य कराए जाने पर इसका भुगतान भी अधिशासी अभियंता कार्यालय स्तर पर होना चाहिए
4- निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली खनिज सामग्री (रेता बजरी पत्थर) पर पड़ने वाले रॉयल्टी के अलावा जिला खनिज न्याय निधि के नाम पर काटी जाने वाली राशि न काटी जाए व इस उपकर/अधिभार को वापस लिया जाए
5-निर्माण कार्य के आगणन में वास्तविक कार्यस्थल की स्थिति के अनुसार मदो का समायोजन किया जाए
(जैसे मार्ग के दोनों और पानी की निकासी आदि) को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय रामनगर में सांकेतिक धरना दिया गया व मांगे पूरी ना होने पर निकट भविष्य में अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने की चेतावनी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में अनिल कंबोज,शेखर चंद्र बधानी,इकबाल सिंह आनंद,मोमिन आलम,वाहिद खान आदि मोजूद रहे।

You cannot copy content of this page